ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर लगे गंभीर आरोप,
अमेजन ने ली मेरे बेटे की जान - बेबस पिता
बेबस पिता की कलेक्टर जनसुनवाई में गुहार,ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर लगाये गंभीर आरोप । कहा अमेजन ने ली मेरे बेटे की जान ।बेटे ने अमेजन से मंगाया था जहर,जवान बेटे ने की जहर खाकर आत्महत्या।
अमेजन साइट को बन्द करने की लगाई गुहार
युवाओं की टोली भी पहुंची अमेजन साइट के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय प्रदर्शन कर अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग,गांजा बेचने के मामले में भिंड में हो चुकी है अमेजन के कर्ताधर्ताओं पर एफआईआर।
कही शहडोल में भी ड्रग्स की सप्लाई तो नही
भिंड में अमेज़न द्वारा ड्रग्स सप्लाई करते हुए खेप पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई जिससे शहडोल के युवा को ये प्रतीत हो रहा है कि कही शहडोल में भी ड्रग्स की सप्लाई तो नही हो रही है। हम सब युवा इस अमेज़न का खुलकर विरोध कर रहे हैं।और अमेज़न कंपनी शहडोल में पूरी तरह से वैन किया जाय ,अमेज़न एक विदेशी कंपनी है जो कि भारत मे आकर युवाओं को नशे की लत में झोंक रहा है,
अतः अमेज़न कंपनी भारत में पूरी तरह वैन होना चाहिये ।
Tags
Shahdol