जिला चिकित्सालय में 20 विस्तरीय अतिरिक्त गहन शिशु चिकित्सा इकाई होगी स्थापित

जिला चिकित्सालय में 20 विस्तरीय अतिरिक्त गहन शिशु चिकित्सा इकाई होगी स्थापित



जिला चिकित्सालय को मिलेगी 02 एम्बुलेंस

(शैलेन्द्र मिश्रा)

शहडोल ।प्रदेश के स्वास्थ्य एवं कल्याण परिवार मंत्री डाॅ0 प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय  शहडोल में 20 विस्तरीय अतिरिक्त गहन शिशु चिकित्सा इकाई स्थापित करने की घोषणा की है। वहीं जिला चिकित्सालय शहडोल को 02 नवीन एम्बुलेंस शीघ्र मुहैया कराने की भी घोषणा की है। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं कल्याण परिवार मंत्री डाॅ0 प्रभुराम चौधरी ने यह जानकारी आज  सर्किट हाउस में आयोजित पे्रसवार्ता में दी।

Previous Post Next Post