आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से मदिरा विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी

आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से मदिरा विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी




(दीपक केवट)

शहडोल  आबकारी आयुक्त के निर्देशन तथा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश रजोरे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त बुढार जिला शहडोल के अंतर्गत अवैध रूप से आहातो, ढ़ाबो एवं होटलों में मदिरापान एवं मदिरा विक्रय व मदिरा धारण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए बुढार धनपुरी रोड पर स्थित प्रेम प्रिय होटल में राजकुमार पिता भैयालाल सिंह उम्र 35 वर्ष के कब्जे से किंग फीशर बियर 04 नग बोतल मैगडाॅल नं.01 04 नग, आई बी के 04 पाव, रायल स्टैग व्हिस्की 02 पाव, आफिसर च्वाइस 01 बोतल जप्त किया इसी प्रकार अनिकेश होटल धनपुरी मंे 15 पाव गोवा व्हिस्की, एवं पिल्लई होटल धनपुरी में कार्यवाही करते हुए सुरेन्द्र सेटटी पिता बाशू सेटटी के कब्जे से 12 पाव प्लेन मदिरा जप्त किया। इसी प्रकार  लम्बू होटल बुढार में 10 पाव गोवा व्हिस्की जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा-34 (1) क के अन्तर्गत प्रकरण कायम किया गया। उक्त जप्त मदिरा की कुल कीमत 8 हजार 480 रूपये के लगभग है।

                                    

Previous Post Next Post