पुलिसकर्मियों ने सिविल ड्रेस में दबिश देकर किया 5 किलो गांजा जप्त,एक महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों ने सिविल ड्रेस में दबिश देकर किया 5 किलो गांजा जप्त,एक महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।आज खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत करकटी गांव में गांजा का व्यापार करने वाले 4 तस्करों को 5 किलो गांजा के साथ खैरहा पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ने में सफ़लता पाई है। यह कार्रवाई खैरहा पुलिस ने उस वक़्त की जब वो रात्रि गस्त के लिए क्षेत्र में निकले थे। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग करकटी गांव में बंद क्रेशर के पास इकट्ठे होकर गांजा का सौदा करने वाले हैं। सूचना मिलते ही जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू और एसडीओपी भरत दुबे एवं प्रशिक्षु डीएसपी संघप्रिय सम्राट जी के मार्गदर्शन में खैरहा थाना प्रभारी वैष्णवी पांडेय के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई। इस कार्रवाई में शहनाज बानो पति मुफीर अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड बुढ़ार धरमकांटा के पास, राहुल उर्फ रवि लोधी पिता राजेन्द्र प्रसाद लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी रिजनल कालोनी थाना बुढ़ार, लल्ला उर्फ अभिषेक मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर बुढ़ार, राहुल नामदेव पिता कोदूराम नामदेव उम्र 22 वर्ष निवासी पत्ता गोदाम वार्ड नंबर 10 बुढ़ार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।खैरहा थाना प्रभारी वैष्णवी पांडेय ने बताया कि चारों आरोपियों के पास संयुक्त रूप से पांच किलो पचास ग्राम गांजा मौके से जब्त किया गया है। इसके अलावा शहनाज बानो की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक एम.पी. 18 एस. 5318 और राहुल नामदेव के कब्जे से मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक एम.पी. 18 एम.सी. 1848 को जब्त किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त हुए हैं जिनसे वो सौदा कर रहे थे।सूचना की पुष्टि होने के बाद थाना प्रभारी वैष्णवी पांडेय ने योजना बनाते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में दबिश देने का निर्देश दिया। जैसे ही पुलिस करकटी स्थित बंद क्रेशर के पास पहुँची पहले आरोपी नहीं समझ पाए कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया है। इसके बाद नजदीक जाते ही वो भागने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।खैरहा थाना प्रभारी वैष्णवी पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रामसिंह कोरचाम प्रधान आरक्षक धर्मपाल सिंह, आर रामनाथ,साउल मॉरिस, अजय बाथम,रोशन,विजय कुमार,दलवीर,पार्थ,रवींद्र, बरकड़े,दलवीर ,म आर ममता परस्ते की मुख्य भूमिका रही है।


Previous Post Next Post