रीवा रोड सड़क हादसे में महिला की मौत, शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस लौट रहे थे दंपति
(दीपक केवट)
शहडोल । जिला मुख्यालय से रीवा जाने वाले मार्ग पर अभी से कुछ देर पहले, थाना सोहागपुर अंतर्गत दो पहिया वाहन पर आ रहे दंपति दुर्घटना का शिकार हो गए है। जिसमें महिला की मौत हो गई है, यब घटना अभी से कुछ देर पहले की है। घटना की सूचना जैसे ही सोहागपुर पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची गई है, लेकिन परिजनों और पुलिस के बीच देरी से पहुंचने के कारण वाद विवाद की स्थिति बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अनुराधा चतुर्वेदी पति शिव कांत चतुर्वेदी ग्राम रसमोहनी से शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान स्कूटी क्रमांक MP 18 S 4588 सड़क पर काफी बड़ा गड्ढा होने के कारण अनियंत्रित हो गई और महिला स्कूटी से नीचे गिर गई, और पीछे से आ रहे भारी वाहन के चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हालात काबू में लाने का प्रयास कर रही हैं।