खाद्य पदार्थो मे मिलावट करने वाले व्यवसायियो के खिलाफ हुई कार्यवाही, न्यू गुजरात नमकीन भण्डार शहडोल का किया गया निरीक्षण

खाद्य पदार्थो मे मिलावट करने वाले व्यवसायियो के खिलाफ हुई कार्यवाही, न्यू गुजरात नमकीन भण्डार शहडोल का किया गया  निरीक्षण


(शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट)

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन से जिले मे खाद्य पदार्थो मे मिलावट करने वाले व्यवसायियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज खाद्य निरीक्षण श्री बृजेश विश्वकर्मा द्वारा न्यू गुतरात नमकीन भण्डार मे कार्यवाही करते हुए नमकीन मे इस्तेमाल होने वाले सोयाबीन आयल, बेसन, मिर्ची पाउडर एवं बनी हुई नमकीन का जाॅच हेतु नमूने लिया गया एवं 5 किलोग्राम खराब रखी अजवाइन को नष्ट किया गया तथा निर्माण स्थल पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के निर्देश दिए।

Previous Post Next Post