देर रात युवक की गला रेतकर हत्या,पुलिस पहुंची मौके पर
(दीपक केवट)
अनूपपुर । अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम मलगा में युवक की हत्या की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर उपस्थित होकर जाँच में जुटी हुई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा मृत्तक के शव को उसके घर के करीब ही नाले में ठिकाने लगाकर फरार हो गए मृत्तक चंद्रभान पनिका पिता पूरन पनिका उम्र 28 वर्ष निवासी मलगा की गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को मृतक के घर के पास फेंक घटना स्थल से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रभान शाम 8 से 9 बजे के बीच गांव में ही घूम रहा था घटना देर रात की बताई जा रही हैं सुबह जब लोग उठे तो देखें कि घर के पास ही चंद्रभान का शव पड़ा हुआ है। गले में धारदार हथियार के निशान बने हुए हैं ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को पहुंचाई मौके में पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।