अनूपपुर, एक ही परिवार में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, जिले में पॉजिटिव संख्या 67 एक्टिव केस 35
(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर ।जीएमसी शहडोल से देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की खबर आ रही है। पुष्पराजगढ़ के कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों के प्राथमिक सम्पर्क में थे सभी संक्रमित। संक्रमितों में 7 पुरुष, 8 महिलाएँ, सभी का स्वास्थ्य स्थिर। ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या हुई 35 कछराटोला, घोघरी एवं ग्राम लीला में एसडीएम ने बनाया कंटेनमेंट ज़ोन।
एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि उक्त 15 में से 5 ग्राम बेनीबारी एवं 2 कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति ग्राम गोंदा के निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 3 कोरोना पॉज़िटिव ग्राम घोघरी, 2 ग्राम-कछराटोला एवं 3 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ ग्राम लीला के निवासी है। अतः ग्राम घोघरी, कछराटोला एवं ग्राम लीला की व्यावहारिक सीमा को एसडीएम श्री डहेरिया ने कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है।