आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन 



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत प्रमुख श्री भरत पटेल के आहवान पर शहडोल जिले मॆ प्रान्तीय सह  सचिव रमेश सोनकर एवं सम्भागीय अध्यक्ष सन्तोष शर्मा के नेतृत्व मॆ अनु विभागीय अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मिश्रा तहसीलदार महोदय बी के मिश्रा को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया ।  तत्पश्चात श्री आर के स्रोती जी  सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शहडोल  व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय विकास खण्ड सोहागपुर कॊ भी मांग पत्र सौपा गया । ज्ञापन मे अनुकंपा  नियुक्ति के प्रकरणों को निराकृत किए जाने, एन.पी.एस. की जगह पुरानी पेंशन बहाली, गुरुजी संवर्ग को वरिष्ठता, लंबित डी.ए. का भुगतान सहित अन्य समस्याओ से संबधित पत्र सौपा गया। ज्ञापन के दौरान संघ के संभागीय सचिव पुष्पेन्द्र पांडेय, ब्लॉक अध्य़क्ष राम गोपाल गुप्ता,  सहित मनोज अठनेरिया, श्रवण गुप्ता, सतीश पटेल, आदि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शहडोल के साथी गण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post