घरौला मेाहल्ला वार्ड नंबर 19,10 फिट नीचे तालाब में गिरी गौ माता को बाहर निकाला
शहडोल।घरौला मेाहल्ला वार्ड नंबर 19 में रोड से लगभग 10 फीट नीचे एक गौ माता घरौला तलाब में लगभग 2 घंटे से गिरी पड़ी थी। जिसकि सूचना स्थानीय लोगो द्वारा मिलते ही तत्काल प्रभाव से गौ सेवक मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से गौ माता को सुरक्षित तलाब से बाहर निकाला गया साथ ही विटनरी कर्मचारी योगेश जी को बुलाकर प्रथमिक ईलाज करा कर अंकु जी के माध्यम से धेनु संस्थान की काऊ एंबुलेंस को बुलाकर गौ शाला सिफ्ट कराया गया ।
इस दौरान गौ सेवकों के रूप में सिल्लू रजक, अंतू गुप्ता, धीरज साहू, किशन यादव ,अनुज पाल ,दीपक सिंह ,अनिल रजक ,रवि वर्मा मोनू वर्मा ,मुकेश, प्रकाश दहिया, निशांत केवट, सनी वर्मा ,प्रमोद रैकवार कार्तिक, ओम गुप्ता एवं अंन्य गौ सेवक उपस्थित रहे।
Tags
Shahdol