विन्ध्य महोत्सव बघेली बौछार की रूपरेखा तय,जून में होगा 3 दिनों का विन्ध्य महोत्सव
दीपक केवट
शहडोल। आगामी दिनों शहडोल में अविनाश फिल्म्स के द्वारा आयोजित होने जा रहे विन्ध्य महोत्सव बघेली बौछार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जहां पर अविनाश तिवारी बघेली लोक कलाकार रीवा, अशोक त्रिपाठी "माधव" आर्यावर्त ज्योतिष संस्थान बुढ़ार जिला शहडोल (म.प्र.) ने पत्रकारों को संबोधित किया।
स्थानीय लोगों को भी मिलेगा मौका
जून में होने वाले विराट विन्ध्य महोत्सव बघेली बौछार कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा और चयन किया जाएगा जिनके अंदर एक कलाकार है।
इनकी रही उपस्थिति
पत्रकार वार्ता में कलाकार सुभाष मिश्रा, सैलजा तिवारी, विवेक गोस्वामी, प्रकाश सोनी अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय शहडोल सहित सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।