युवाओं ने नर्स डे पर नर्सो को किया शाल श्रीफल देकर सम्मान
उमरिया-जिले उमरिया की सक्रिय युवा टीम उमरिया द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में कार्यरत सभी नर्सों को युवा टीम उमरिया के द्वारा शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली परिसर में पौधारोपण का संकल्प भी लिया गया।
जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा पवन सम्भर ने कहा कि चिकित्सकों के साथ हमारे नर्सिंगकर्मी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की रक्षा में जी-जान से जुटे हैं। कोरोना योद्धा के रूप में मानवता के सच्चे रक्षक है।नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। सेवा ही परमो धर्मा के उद्देश्य से नर्स कार्य करती हैं।
युवा समाज सेवी हिमांशू तिवारी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वह पहली पंक्ति में खड़ी हैं। उनकी कड़ी मेहनत व लगन के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जान गंवाने वाली नर्सों को नमन कर कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की गई। कोरोना काल के वक्त जब मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे बंद हैं, नर्स देवदूत बनकर मरीजों की सेवा में लगी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर युवा टीम ने नर्सों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि मरीज की सच्ची सेवा नर्से करती हैं और
उनके बातचीत और सेवाभाव से मरीज स्वस्थ हो जाता है। कहा कि कोरोनकाल में जब अपनो ने मरीजों का साथ छोड़ दिया था उस समय नौं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों की सेवा की और देशभर में इस सेवा को करते हुए कई नसों की जान भी गयी। उन्होंने अपील की कि अच्छा काम करने वालों का सम्मान करें और उनका मनोबल बढ़ाएं। नर्सों को सम्मानित करते समय भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पवन सम्भर, युवा समाजसेवी हिमांशु तिवारी पारस सिंह परिहार नरेश प्रजापति जितेंद्र तिवारी पूजा सिंह परस्ते लक्ष्मी सिंह शिवानी बर्मन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली सेस्टॉप नर्स सीमा राठौर,सरिता डौण्डे,अनिता बागड़े, आसिया सिंह,नीलम सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।