जरूरतमंदों को वितरित किए देशी फ्रिज

 जरूरतमंदों को वितरित किए देशी फ्रिज


उमरिया- जिले की सक्रिय युवा टीम के द्वारा इस भीषण गर्मी में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर लोगों बम पशु पक्षियों के लिए कार्य कर रही है। युवा टीम उमरिया के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानी जरूरतमंद  परिवारों को मिट्टी के मटके प्रदान किए हैं।

    युवा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं युवा हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों एवं दिव्यांग परिवारों को चिन्हित कर उन सभी को मिट्टी के मटके इस भीषण गर्मी में प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें  वे सभी शुद्ध ठंडा पानी का आनंद ले सकें।इन दिनों का पारा 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।ऐसे में गर्मी की तपिश से गला तर करने के लिए  जरूरतमंद लोगों को मिट्टी के मटके वितरण किए गए। 

मटके पाकर ग्रामीणों के चेहरों में खिली खुशी युवा टीम को कहा धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आते ही आम आदमी को गर्मी से निजात पाने के लिए तमाम वस्तु की आवश्यकता महसूस होने लगती है।

  पाली थाना सहायक उपनिरीक्षक शशि द्विवेदी ने कहा कि घड़े में एक तो मिट्टी का सोंधापन होता है, दूसरे उसके पानी की तासीर अलग ही होती है। मटके का पानी गला भी खराब नहीं करता।

मटके का पानी तेज गर्मी में लू से बचाने में मदद करता है. मिट्टी के बर्तनों में पानी रखने से पानी के विटामिन और मिनरल्स शरीर के ग्लूकोज लेवल को बनाए रखते हैं. जिससे शरीर को ठंडक मिलती है। इस नेक  कार्य मे पाली थाना से सहायक उपनिरीक्षक  शशि द्विवेदी,शिवपाल सिंह तोमर,बिरासिनी इंस्टिट्यूट के संस्थापक पवन सम्भर ,तापस गुप्ता,युवा हिमांशु तिवारी,रविनेश चतुर्वेदी, मुलायम सिंह यादव,नरेश प्रजापति,पारस सिंह परिहार,पूजा परास्ते, लष्मी सिंह, शिवानी बर्मन, एवं टीम के  सभी  सदस्य उपस्थित रहे

Previous Post Next Post