शहडोल नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेश ने सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव शेख अबीद के नेतृत्व में विगत 4 दिवस से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के समर्थन में एवं नगर पालिका शहडोल के तानाशाही रवैया के विरोध में मुंडन करा कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शेख आबिद ने बताया कि विगत 4 दिनों से शहडोल शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है दूसरी ओर नगर पालिका के तानाशाही रवैया की वजह से सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं विगत कुछ दिन पूर्व कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई थी कि हमारी 9 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए मगर दुर्भाग्य की बात है आश्वासन के अलावा कर्मचारियों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया गया उल्टा आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों के टेंट को अनुमति के बाद भी दबाव देकर खुलवा दिया गया।हम माननीय कलेक्टर महोदया जी से निवेदन करते हैं की शहडोल नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा कर उन्हें पुनः अपने काम पर वापस बुला लिया जाए। जिसे शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था मेसुधार आ सके।
सफाई कर्मियों की मांग है1- शासन के आदेश अनुसार शासकीय सफाई कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति की जाए।
2- नगर परिषद शहडोल के शासकीय सफाई कर्मचारियों को शासकीय आदेश अनुसार क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए।3- विनियमितीकरण उपरांत सफाई कर्मियों को रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित किए जाने का आदेश कार्यालय संयुक्त संचयन नगरी प्रशासन विभाग भोपाल पत्र क्रमांक -02 /938 2029 /1 स्थाई कर्मी नियुक्ति /2919 भोपाल दिनांक 9-12-2019 के परिपालन में किया जाए।4- शासन के आदेश अनुसार 2007 से लेकर 2017 तक के समस्त सफाई कर्मचारियों को विनियमित किया जाए।5- शासन के आदेश अनुसार समस्त सफाई कर्मचारियों की ई पी एफ कटौती की जाए।6- महिला/ पुरुष 52 सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका द्वारा कार्य से हटाया गया था 52 सफाई कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लिया जाए।7- शासन के आदेश अनुसार सफाई कर्मचारियों को 10 वर्ष हुआ 20 वर्ष में 1500 से 2500 महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाए।8- शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक सफाई कर्मचारियों को मां के प्रथम तारीख को वह अवकाश पर जाने के कारण मां की दूसरे दिन वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया जाए जिसका उत्तर माह के प्रथम तारीख को किया जाए।9- नगर पालिका परिषद में चल रहे सफाई कर्मचारियों पर ठेका प्रथा रद्द किया जाए एवं उन कर्मचारियों को दैनिक वेतन के पद पर रखा जाए।
माननीय कलेक्टर महोदया जी निवेदन है कि जिन सफाई कर्मचारियों ने करोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है उन पर की गई थाना कोतवाली शहडोल में फर्जी शिकायत को रद्द किया जाए ।
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश किसान कांग्रेश सचिव शेख आबिद, प्रदेश कांग्रेश पिछड़ा वर्ग सचिव सबी खान बंटी, तनवीर अली शेखू ,ऋषभ वर्मा ,सिद्धार्थ गोले, दीपक चौधरी ,सैफ मुल्ला,क्रीस सिंह ,सागर साकेत, छोटू ,आदित्य वर्मा ,अमन तिवारी, साजिद खान आशु निखिल चौधरी , आनंद ,अजय राजेश ,राम सागर रवि ,महेश मुकेश,एवं सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
Shahdol