शहडोल जिले के सभी पंचायतों मैं लगाया जा रहा आयुषमान कैम्प और तेजी से बनाया जा रहा हितग्रहियों का आयुषमान कार्ड
(दीपक केवट)
शहडोल ।शहडोल जिले के सभी पंचायतों मे लगाया जा रहा आयुषमान कैम्प और तेजी से बनाया जा रहा हितग्रहियों का आयुषमान कार्ड यह जानकारी जिला प्रबन्धक ब्रजकिशोर एवम योगेश गुप्ता के द्वारा दी गई है उन्होने बताया की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणो को समग्र आईडी और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है । जहाँ शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 30 रूपय मे बनाए जा रहे है । अगर किसी को किसी प्रकार की असुविधा हो तो उनके घर तक पहुँचकर भी कार्ड बनाया जाएगा । जिसकी जानकारी ग्राम के लोगो द्वारा दी जा सकती है। इन दिनो जिले भर मे आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की जा रही है जहाँ ग्रामीण आयुष्मान कार्ड बनवाने के आगे आ रहे है । आयुष्मान कार्ड से लोगो को पाँच लाख रूपय तक का इलाज किया जाएगा । इस योजना का उद्देश्य है की गरीब लोगो को अगर कोई बड़ी बीमारी हो जाए तो वह इस आयुष्मान कार्ड के द्वारा पाँच लाख तक का अपना इलाज निशुल्क करा सकता है