बुढ़ार शहडोल मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा,3 की मौके पर मौत,अज्ञात वाहन ने मारी 108 वाहन को टक्कर
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय अंतर्गत बुढ़ार शहडोल NH 43 मार्ग पर बीती रात एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है।जहाँ भीषड सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 108 वाहन बुढ़ार से शहडोल की तरफ जा रहा था जहाँ बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर हाइवे के पास NH 43 में किसी अज्ञात वाहन ने 108 एम्बुलेंस को ठोकर मार दी।जिससे 108 वाहन में सवार 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृत लोगो का शव 108 वाहन में ही फसा रह गया जिसे स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।हादसे की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान व पुलिस बल मौके पर पहुंची।
Tags
Shahdol