युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर दिया महादान का संदेश

 युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर दिया महादान का संदेश

ग्राम पंचायत पठारी में युवा टीम ने आयोजित किया मेगा रक्तदान शिविर


उमरिया- किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। 20 जून 2023 को ग्राम पंचायत पठारी नौरोजाबाद जिला उमरिया में ग्राम पंचायत सरपंच के सहयोग से युवा टीम उमरिया के द्वारा शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त केंद्र उमरिया द्वारा रक्त संग्रह किया गया । रक्तदान शिविर में ग्रामपंचायत पठारी एवं युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया जिसमें कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया जबकि 3 रक्तदाता कम भजन एवं कम हिमोग्लोबिन के कारण रक्तदान हेतु अनफिट किए गए। मेगा रक्तदान शिविर में युवा टीम उमरिया की महिला सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।

     सरपंच गोविंद गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर की तैयारी पूर्व में ही की गई थी जिसमें गांव के विभिन्न लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया था। जिसमें से कई जागरूक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। यहां तक कि सरपंच गोविंद गौतम के पुत्र एवं पुत्री ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया ।उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।

      युवा टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक हर वक्त खुली रहती है। इसमें कोई भी स्वैच्छिक रूप से कभी भी रक्तदान कर सकता है। स्वास्थ विभाग से वीरेंद्र शर्मा प्रभारी ब्लड बैंक, अजय सिंह मरावी, सुरेश केवट,रक्तदान के दौरान  सरपंच गोविंद गौतम, युवा टीम से हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, माया सिंह ,राहुल सिंह, नरेश प्रजापति,सागर गौतम, सौम्या गौतम, समित अग्रवाल, राजकुमार शुल्का,राकेश चौधरी, धीरज बर्मन, रामगरीब कोल,नवीन पांडेय,दुपेंद्र राहंगडाले ,कालिका बर्मन, योगेश पांडेय  एवं सभी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post