एड्स जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*

 एड्स जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले युवाओं को प्रशस्ति  पत्र देकर किया सम्मानित


उमरिया- विश्व एड्स दिवस के 15 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में जिले की सकरी युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली दीवार लेखन नुक्कड़ नाटक डोर टू डोर कैंपेन आयोजित कर लोगों को एड्स के विषय पर जागरूक व सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

इसी क्रम में जिला चिकित्सालय उमरिया के द्वारा एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाने युवाओं को प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया।  जिला एड्स नियंत्रण समिति उमरिया नोडल अधिकारी मुकुल तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले की सक्रिय युवाओं की टोली ने अपना सराहनीय योगदान दिया है। स्वास्थ्य विभाग से ब्लड बैंक प्रभारी वीरेंद्र शर्मा, पठारी सरपंच गोविंद गौतम की उपस्थिति में प्रशस्ति  पत्र प्रदान कर युवाओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,राहुल सिंह,चंदा गुप्ता,माया सिंह,शिखा बर्मन,सुनील प्रजापति एवम सभी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post