सुबह के 6 बजे तक अनीश नवाब की कव्वाली में झूमते रहे कव्वाली श्रोता

 सुबह के 6 बजे तक अनीश नवाब की कव्वाली में झूमते रहे कव्वाली श्रोता


धनपुरी-कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह की दरगाह में 23 वे सालाना उर्स के उपलक्ष में बुधवार को शानदार कव्वाली कार्यक्रम लगभग 10 हजार श्रोताओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पेशल ब्लास्ट कंपनी के डायरेक्टर राजीव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रथम जिला न्यायाधीश डिंडोरी हिदायत उल्ला खान ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! हजारों की संख्या में कव्वाली श्रोता इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्पेशल ब्लास्ट कंपनी के डायरेक्टर राजीव सिंह ने कहा कि बाबा की दरगाह में सालाना उर्स के अवसर पर आयोजित शानदार कव्वाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है ! मैं धनपुरी का बेटा हूं और आज जो कुछ भी हूं वह धनपुरी की इस मिट्टी की बदौलत हूं ! मैं अपनी सांस सांस भी यहां लुटा दूं तो भी अपनी जन्मभूमि का कर्ज कभी नहीं चुका सकता ! धनपुरी से धनपुरी के लोगों से मेरा यह नाता पूरे जीवन इसी तरह बना रहे और आप सभी का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे ! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रथम जिला न्यायाधीश डिंडोरी हिदायतउल्लाह खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विशेष दिल को जीतने वाले अंदाज में कहा हम तुम्हें अपने उसूलों की कसम देते हैं, हमको मजहब के तराजू में ना तौला जाये, हमने इंसान ही बनने की कसम खाई है, हमको हिंदू या मुस्लिम ना समझा जाए ! इन पंक्तियों को सुनकर पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा आयोजन समिति के द्वारा कौमी एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब यह दिया बुझना नहीं चाहिए इसके लिए हम सभी को इमानदारी से प्रयास करनी चाहिए कव्वाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्पेशल प्लास्ट कंपनी के डायरेक्टर राजीव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम जिला न्यायाधीश डिंडोरी हिदायत उल्लाह खान कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल, थाना प्रभारी ब्योहारी मोहम्मद समीर, नगर पालिका धनपुरी के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी, मुन्नू सिंह (ब्योहारी), हिमांशु सिंह बघेल, मोहम्मद नौशाद मंसूरी, असलम मामा, जोगी एक्सप्रेस के संपादक अतीकउर रहमान, हाजी अब्दुल राशिद कादरी, विजय अग्रवाल, पार्षद बालकरण विश्वकर्मा, इबरार खानz भाजपा नेता मीनू सिंह, प्रमुख रूप से मंचासीन रहे देश के ख्याति प्राप्त कव्वाल अनीश नवाब ने अपनी शानदार प्रस्तुति से हजारों की संख्या में मौजूद कव्वाली श्रोताओं का दिल जीत लिया जैसे ही उन्होंने यह जो तेरे सोने का कलश है कव्वाली गाई सभी श्रोता झूम उठे ! सुबह के 6 बजे तक अनीश नवाब की शानदार कव्वालियों में श्रोता झूमते रहे ! सुबह 6 बजे बाबा को सलाम पेश किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ ! कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की दरगाह में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को सुनने के लिए धनपुरी, बुढार, अमलाई, अनूपपुर, बिजुरी, कोतमा, भालूमाड़ा, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, चिरमिरी, बिलासपुर, उमरिया, कटनी से हजारों की संख्या में कव्वाली श्रोता पहुंचे थे ! अपने कलामो से लोगों का दिल जीतने वाले एडवोकेट मोहम्मद कलाम ने कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया और कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह दरगाह के प्रमुख व्यवस्थापक कार्यक्रम के संयोजक रज्जाक अली एवं उर्स कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश मिश्रा और उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील   ने सभी के सहयोग के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया !

Previous Post Next Post