जयसिंहनगर के समीप हुआ बड़ा हादसा,हादसे में एक 7 माह के मासूम व एक महिला की मौत,
बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही कृष्णा बस सर्विस के पलटने से हुआ हादसा
(दीपक केवट)
शहडोल । जिला मुख्यालय अंतर्गत जयसिंहनगर के समीप एक बड़ी बस दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां दुर्घटना में एक 7 माह के मासूम और एक महिला की मौत हो जाने की खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर से इलाहाबाद की ऒर जा रही कृष्णा बस सर्विस क्रमांक CG 04 E 8733 ग्राम टेटका के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है । साथ ही जहां 6 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपने दल बल के साथ मौके पर घटना की सूचना लगते ही पहुंच गए थे। घटनास्थल पर एसडीएम एसडीओपी एवं जयसिंहनगर स्वास्थ्य अमला भी मौके पर पहुंच गया है।कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मरने वालों में एक 7 माह के मासूम की मौत हुई है तो एक 26 वर्षीय महिला कि भी इस हादसे में मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस दिखाई मानवता
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार व उनकी टीम ने मानवता की मिसाल पेश की है घटना की सूचना लगते ही थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और घायलों को शहडोल के लिए रवाना किया एवं बस में सवार अन्य मजदूरों को पुलिस ने मौके पर ही चाय नाश्ते की भी व्यवस्था भी कराई।