राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा की गई जिला लीगल एडवाईजर नियुक्ति

(दीपक केवट /शैलेन्द्र मिश्रा )
शहडोल।चंद्र_प्रकाश_द्विवेदी जी की योग्यता, कार्यानुभव एवं समाजसेवा सेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी #श्री_कुमार_संदीप जी की अनुसंशा पर और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (म.प्र.) #विवेक_पटेरिया_जी की सहमति पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष #डॉ_रणधीर_कुमार_जी द्वारा आपको #जिला_लीगल_एडवाइजर# जिला:शहडोल (म.प्र.) के रूप में मनोनीत किया जाता है !
उम्मीद है आप राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ब्यूरो का नाम गोरावान्वित करेंगे !
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि. 0483/2017 मुख्य कार्यालय नई दिल्ली ) नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।एवं भारत सरकार के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत मानवाधिकार की प्रचार -प्रसार एवं रोकथाम के लिए कार्य करता है !
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो में आपका स्वागत है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।।
इस नियुक्ति से ब्रजेन्द्र बर्मन, अमित तिवारी, सागर मिश्रा, पुष्पराज पॉडेय, देवेश मिश्रा, रंजीत पॉडेय, कान्हा शर्मा, ससॉक द्विवेदी, अभिमन्यु द्विवेदी, शुभम मिश्र, मयंक मिश्रा, वेदॉश द्विवेदी आशीष द्विवेदी, शिवनारायण द्विवेदी व इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।