नगरीय क्षेत्रों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं- कलेक्टर

नगरीय क्षेत्रों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं- कलेक्टर

(दीपक केवट)

शहडोल। नगरीय क्षेत्रों मे शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे गति लाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नगर पालिका अधिकारी शहडोल एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को दिए तथा कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रो मे माइकिंग, नगर पालिका एवं नगर निकाय की कचरा गाडियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मुनादी कराकर तथा परिवार सूची सर्वे लेकर घर-घर भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड के लिए लोगो को समझाईस दी जाएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे आयुष्मान कार्ड बनाने सेंटर संचालित किए जाएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इसी प्रकार जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकायों मे सेंटर स्थापित कर कार्य को गति प्रदान करें एवं इसकी सतत माॅनिटरिंग भी प्रतिदिन की जाएं। 

उक्त निर्देश आज कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह कलेक्टर कार्यालय के सभागार मे आयोजित समय-सीमा की बैठक मे दिए।

        

Previous Post Next Post