ब्यौहारी में चेकिंग के दौरान पुलिस कार से मिली नशीली दवाइयां

 ब्यौहारी में चेकिंग के दौरान पुलिस कार से मिली नशीली दवाइयां

शहडोल। ब्यौहारी थाना में पकड़ाया कार से नशीली दवाई, चेकिंग के दौरान वेन्यू कार से नशीली दवाई बरामद हुआ है, बताया गया है कि चेकिंग एक कार आते दिखी जिसकी जांच व तलासी करने पर पीछे की डिक्की में कपड़ों के बीच नशीली टबलेट बरामद हुआ है।




प्रेसकांफ्रेन्स में पुलिस ने किया खुलासा

गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि थाना ब्यौहारी में रूटीन चेकिंग के दौरान शहडोल के तरफ एक वेन्यू कार आते दिखी जिसकी चेकिंग की गई तो पाया गया कि डिक्की में कपड़ों के बीच प्रतिबन्धित टेबलेट पाया गया, जिसमे अल्प्राजोलम आईपी टेबलेट व एलप्रासेफ टेबलेट के कुल 56 पत्ते 2640 टेबलेट मिली, पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार निवासी इलाहाबाद थाना घूमनगंज  के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया ।

Previous Post Next Post