Zee music company छत्तीसगढ़ ने, शहडोल के कलाकारो का, विडियो एल्बम किया रिलीज , शहडोल के कलाकारो को मिला एक बेहतर मंच
(दीपक केवट)
शहडोल। अभी हाल ही में जाने माने सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी Zee music company छत्तीसगढ़ ने, शहडोल के कलाकारो का, विडियो एल्बम रिलीज किया है , जिससे शहडोल के कलाकारो को मिला एक बेहतर मंच इस विडियो का गीत - नजरिया लग जइहे, जिसे अभी तक सोशल मीडिया मे एक लाख से ज्यादा लोगो ने देखा और पसंद किया, इस गीत को गाया - कालेप खेस (शहडोल ) ने, म्यूजिक - एसपी सोनी ने दिया, जिसमे मेन रोल मे, अभिनय और डांस शहडोल के युवा नाट्य कलाकार लकी चतुर्वेदी ने किया, जिनका साथ दिया साक्क्षी गुप्ता ने, इस विडियो के प्रोग्रामर - ओम शराफ रहे , रिथम - श्री जानकी स्टूडियो नोरोजाबाद , गीत को मिक्स मास्टर किया - गोविंद सोनी ने ,इसको डॉयरेक्ट किया - मनीषा सिन्हा ने, डीओपी - विक्की सोनी रहे, चीफ एडी - शिवांश पटेल, एडी - निर्मला, मेकअप - नैना, एडिटिंग और डिआई - श्री जानकी स्टूडियो नोरोजाबाद का रहा ,इसमे सहयोगी कलाकार रहे - विशाल सिंह ,कोहिनूर अंसारी ,आशीष सोंधिया ,जीनत अंसारी ,अभिमन्यु सिंह, नायरा वर्मा, गोविंद सिंह, नामिता तिवारी, ब्रजेश वर्मन, सपोर्टेड बाय - अजय धुर्वे ,आकाश साहू, इकयूमेनट - नेहा स्टूडियो नोरोजाबाद, म्यूजिक ओन - जी म्यूजिक कम्पनी ।