C S C VLE की अनूठी पहल,दोनों पांव से विकलांग गरीब अशहाय महिला का घर जाकर बनाया निशुल्क आयुष्मान कार्ड

 C S C VLE की अनूठी पहल,दोनों पांव से विकलांग गरीब अशहाय महिला का घर जाकर बनाया निशुल्क आयुष्मान कार्ड

(दीपक केवट)

शहडोल।वैसे तो पुरे भारत में Csc के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जोरो से चल रहा है।पर ऐसे में कई ऐसे लोग भी है जो आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए किसी कैंप या सेण्टर तक जाने में समर्थ नहीं होते है।जबकि कहि न कही ऐसे लोगो को ही इसकी जरुरत सबसे ज्यादा होती है।

ऐसा ही एक मामला शहडोल के ब्यौहारी के ग्राम भोलहरी का है जहाँ एक महिला जो की दोनो पाव से विकलांग है और वह कही भी जाकर अपना कोई भी काम करने में असमर्थ है।

ऐसे में चंद्रप्रताप कुशवाहा जो की शहडोल ब्यौहारी के VLE है के द्वारा बीते दिन ग्राम भोलहरी में दोनों पांव से विकलांग गरीब अशहाय महिला श्रीमती चंद्रवती जी का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया जिनका इलाज अभी भी जबलपुर से चल रहा है । आयुष्मान कार्ड के द्वारा इनको 5 लाख के इलाज की सुविधा सहायता मिलेगी। इसकी जानकारी उन्हें जिला प्रबन्धक ब्रजकिशोर एवम योगेश गुप्ता के द्वारा दी गयी।

Previous Post Next Post