एक ही फंदे पर प्रेमी संग झूली युवती,मामला सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पो पोंगरी का

एक ही फंदे पर प्रेमी संग झूली युवती,मामला सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पो पोंगरी का

(दीपक केवट)

शहडोल।जिला मुख्यालय अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहाँ एक युवती ससुराल जाने से पहले ही अपने प्रेमी के  साथ फांसी के फंदे पर झूल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का विवाह एक वर्ष पहले हुआ था।बीते दिन युवती की पहली विदाई के लिए आए थे ससुराल से मेहमान। जबकि युवती का गांव के ही एक युवक से था प्रेम प्रसंग । एक ही फंदे पर लटकते मिले दोनों के शव। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोंगरी की घटना । थाना प्रभारी सोहागपुर सुदीप सोनी ने बताया है कि मृतक दिनेश बैगा एवं अनीता बैगा ग्राम पोंगरी के एक खेत पर छुईला के पेड़ से एक ही रस्सी में फांसी पर झूल गए हैं। आज सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ में लटकते दो लोगों को देखा जिसकी सूचना पुलिस को लगी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम रवाना हुई है मृतकों की पहचान हो गई है दोनों ही मृतक एक ही गांव के मोहल्ले के रहने वाले हैं पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post