अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत,सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरवार की घटना

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत,सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरवार की घटना

(दीपक केवट)

शहडोल। जिला मुख्यालय अंतर्गत बीती रात शहडोल बुढार मार्ग पर धुरवार के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई जहाँ पर दुर्घटना में  50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतेंद्र श्रीवास्तव निवासी पांडव नगर अपनी मोटरसाइकिल में बुढार से शहडोल की ओर आ रहे थे। तभी धुरवार टोल प्लाजा के समीप उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना लगते पुलिस की हंड्रेड डायल में तैनात आरक्षक एस के यादव आमीन खान पहुंच कर घायल अवस्था में सत्येंद्र श्रीवास्तव को जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Previous Post Next Post