शहडोल जिले के सोहागपुर ,बुढ़ार ,ब्योहारी,गोहपारु मे खुला आयुर संजीवनी केन्द्र
(दीपक केवट)
शहडोल । अब ग्रामीण अंचल की गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली
महिलाओ के लिए पोषण अभियान के तहत सीएससी आयुर संजीवनी केन्द्र का शुभारंभ सोहागपुर
,बुढ़ार ,ब्योहारी,गोहपारु मे किया
गया । आज सोमवार की सुबह 11.30 बजे सीएससी के डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश त्यागी ने विडियो
कोन्फ़्रेंशिंग के माध्यम से शिविर का शुभारंभ किया । सीएससी के जिला प्रबन्धक श्री
ब्रिज किशोर नामदेव एवं योगेश गुप्ता जी ने बताया की देश भर मे आने वाले दिनो मे 6000
आयुर संजीवनी केन्द्र खोले जाएंगे ।
महिला सशक्तिकरण की द्रष्टि से यह एक अनूठी पहल है क्योकि इसमे
टेली मेडिसीन परामर्श का लाभ उठाने के अलावा महिला एवं बच्चे इन केन्द्रो से पोषण एवं
स्वास्थ के पहलुओ के बारे मे निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
शहडोल जिले मे आयुर संजीवनी केन्द्र के संचालक तहसील बुढ़ार से विवेक पाण्डेय ,तहसील ब्योहारी से चन्द्रप्रताप कुशवाहा ,तहसील सोहागपुर से देवेंद्र कुशवाहा ,तहसील गोहपारु से सूरज मिश्रा द्वारा आयुर संजीवनी केन्द्र का शुभारंभ जिला प्रबन्धक श्री ब्रिज किशोर नामदेव एवं योगेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे कराया गया ।