युवक ने लगाई मेन रोड स्थित आम के पेड़ पर फांसी,मौत का कारण अज्ञात जाँच में जुटी पुलिस

युवक ने लगाई मेन रोड स्थित आम के पेड़ पर फांसी,मौत का कारण अज्ञात जाँच में जुटी पुलिस


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित खैरहा थाना अन्तर्गत ग्राम खन्नाथ में रहने का वाला खेलावन बैगा जिसकी उम्र 45 से 50 के आस पास है जो की बैंगान मोहल्ला खन्नाथ का रहने वाला है, जो किसी अज्ञात कारण से मेन रोड में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। उक्त घटना के बाद गांव में सभी लोगो में दहशत का माहौल है । लोगो के द्वारा तरह तरह के फांसी के बारे में बाते सामने आ रही है पर बात में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस विवेचना और डॉक्टर पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। फ़िलहाल खैरहा पुलिस मौके पर पहुँच कर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post