10 लाख के गांजा सहित 4 तस्कर पुलिस हिरासत में ,जगदलपुर (छ.ग.) से प्रतापगढ़ (उ.प्र.) जा रहा था गांजा
(दीपक केवट)
शहडोल।शहडोल पुलिस के द्वारा विगत माहों से गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । बीते कुछ महीनों में अवैध नशे का व्यापार करने वाले न केवल स्थानीय अपराधों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई, बल्कि अंतर्जिला एवं अंतराज्यीय व्यापारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई हैं। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अवैध गाजा तस्करों एवं विक्रेताओं पर अनवरत रूप से जारी कार्यवाही के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य परिवहन करने वाले तस्करों को- अपना मार्ग बदलने पर विवश होना पड़ रहा है। इसके साथ ही अवैथ गांजे के व्यापार की पूरी श्रंखला को ध्वस्त करने का प्रयास शहडोल पुलिस द्वारा बेहद प्रतिबद्धता के साथ सतत् तीर पर किया जा रहा है। गत दिवस गांजे के अंर्तराज्यीय तस्करों को थाना देवलोंद में गिरफ्त में लिया गया। आरोपियों के पास से लगभग 61.56 किलोग्राम कीमती 10 लाख रूपये का अवैध गांजा जप्त किया गया है। थाना देवलोंद में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ब्यौहारी की ओर से एक सिल्वर रंग की मारूति सूजूकी स्विफ्ट कार में कुछ व्यक्ति गांजा लैकर देवलोंद की तरफ आ रहे हैं। थाना देवलोंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करने हेतु पुलिस स्टाफ के साथ रीवा-शहडोल मेन रोड, अम्बार 13 तिराहा के पास पहुंची।
थोड़ी देर में ही एक सिल्वर कलर की मारूति सुजूकी स्विफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. यू.पी.44 के 4470 था, आते हुए दिखी। पुलिस को देखकर वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा दूर से ही गाड़ी को रोककर उसे बैक कर भागने का प्रयास किया गया तब पुलिस स्टाफ की मदद से उसे घेराबंदी कर तुरंत दबोच लिया गया, गाड़ी में कुल 04 व्यक्ति सवार थे।पूछताछ करने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम रामचन्द्र वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा (कुर्मी) उम्र 25 वर्ष निवासी गोहानी थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र) बताया, दूसरे का नाम कमलेश कुमार पिता सीताराम चमार उम्र 23 वर्ष निवासी राजाबाजार थाना महराज गंज जिला जौनपुर (उ.प्र.), रामसिंह वर्मा पिता रामतमकल बर्मा (कुर्मी) उम्र 25 वर्ष व जयहिन्द गुप्ता पिता अमृलताल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी राजाबाजार याना महराज गंज जिला जौनपुर (उ.प्र.) पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन की तलाशी नी गई, आरोपी रामचन्द्र वर्मा के कब्जे से वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं प्रदूषण सर्टिफिकेट मालिक विवेक सिंह के नाम से तथा वाहन के बीमा के दस्तावेज गुरूदीप सिंह के नाम से मिला। इसके अलावा मोबाईल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस एवं वोटर आईडी कार्ड पृथक से मिला।
सफेंद पन्नी के 12 पैकेटो में मादक
वाहन की तलाशी में पीछे डिग्गी में चौड़े सेलो टेप के अंदर सफेंद पन्नी के 12 पैकेटो में मादक पदार्थ गाना मिला।सभी 12 पैकेटो की खोलकर तोलने पर कुत 61.56 किलोग्राम कीमती लगभग 10 लाख रूपये को गांजा पाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में उक्त गांजा रखने एवं परिवहन करने के संबंध में चारो व्यक्तियों मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, जिस पर उनके द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिये गए। उक्त गांजा अवैध होने से उसकी विधिवत जब्ती कर कबजे में लिया गया। चारों आरोपियों के विरूद्ध अवैध गाजा रखने एवं परिवहन करने पर थाना देवलोंद में घारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वीवो कंपनी एंड्राईड मोबाईल, एक सैमसंग कीपेड मोबाईल, एक जीवी कंपनी का मोबाईल, मारूती सुजूकी कार क्रमांक 44 के 4470 एवं अवैध गांजा कुल 61.56 किलोग्राम नप्त कर लिया गया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले भी दो-तीन बार जंगल के रास्तों का इस्लेमाल करते हुए जगदलपुर से गांजा ले जा चुके हैं। इस बार जाते समय ये लोग इलाहाबाद, रीवा, शहडोल, पेड्रा, बिलासपुर, रायपुर होते हुए जगदलपुर पहुंचे थे। वे उक्त गांजे को जगदलपुर (छ.ग.) से प्रतापगढ़ (उ.प्र.) ले जा रहे थे । परंतु शहडोल पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।