शहडोल।अमलाई स्थित तीन युवकों ने युवती का अश्लील वीडियो बना कर दिया वायरल

अमलाई स्थित तीन युवकों ने युवती का अश्लील वीडियो बना कर दिया वायरल


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।मुख्यालय शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रहने वाले तीन युवकों का बहोत ही घिनौंना कृत्य सामने आया है जहां तीनो युवको ने मिलकर एक युवती का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर नामक युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसका उसके दोनों साथियों ने मिलकर वीडियो बना लिया और बाद में युवती को ब्लैकमेल करने लगे और वीडियो वायरल कर दिया, पूरे मामले की शिकायत युवती द्वारा अमलाई थाने में की गई है, जिसके बाद पुलिस ने अपराध कायम कर कथित युवकों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह उल्लेख किया गया कि  2 जून को नाबालिक पीड़िता निवासी रुंगटा कालरी की अपनी माँ बाप के साथ आकर थाना अमलाई में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि रुंगटा कालरी का सुधीर नापित उसे अपने कमरे में लेकर गया और उसके सांथ छेड़छाड़ किया और उसकी विडियो बनवाकर अपने साथी करन केवट और मुनेश पनिका को वायरल किया,जिनके द्वारा उसके माता पिता को रिपोर्ट न करने का भी दबाव भी बनाया जा रहा था।रिपोर्ट गंभीर प्रकृति की होने पर तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को सूचित करते हुए धारा 354,34 ता.हिं. 7, 8, 13,14,16,17 पाक्सो एक्ट एंव 67 (ख) आईटी एक्ट की तहत प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

2 घंटे में आरोपी हिरासत में

अमलाई पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही कर अपराध कायमी के 02 घंटे के अंदर प्रकरण के आरोपी सुधीर नापित, मुनेश कुमार, करन केवट एंव विधि विवादित बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही SDOP धनपुरी महोदय के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें निरीक्षक कलीराम परते, उप निरीक्षक विकास सिंह, उनि.वैष्णवी पाण्डेय, सउनि.वेदप्रकाश तिवारी, आर. राकेश सिंह, जायेंद्र सिंह, अशोक सोलंकी, गुलाब सिंह, म. आर. श्रुति सिंह, संध्या मरावी की अहम भुमिका रही है, पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल के द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने के लिये भी कहा गया है।


Previous Post Next Post