जिले में नशीली दवाईयों के कारण हो रहे अपराधों से संभागायुक्त को कराया अवगत
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष सुशील रजक (सिल्लू) के अगुआई में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन संभाग के सदस्यों द्वारा नव नियुक्त संभागयुक्त शहडोल नरेश पाल जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं मुलाकात के दौरान संभाग के कई आपराधिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की एवं जिले में होने वाले अपराधों के कारणों, नशाखोरी अवैध शराब व्यापार, कोयला चोरी, कबाड़ चोरी के सम्बंध में भी अवगत कराया गया। साथ ही संगठन की ओर से चलाए जाने वाले जन जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया।
इस अवसर पर संगठन के संभागीय महासचिव राजेश मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष पवन सोनी एवं संभागीय उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, शहडोल जिला अध्यक्ष सुशील रजक(सिल्लू ),अनूप गर्ग, उपस्थित रहे।
