मवेशियों को घायल कर ट्रक चालक की फरार होने की कोशिस हुई नाकाम
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।यूपी की गाड़ी ने अमलाई में मवेशियों को रौंदा
गाय एवं बछड़ों को रौंदकर भागने की कर रहा था तैयारी। चचाई थाने में धराया अमलाई से पत्रकार नीलू सिंह द्वारा जानकारी देकर बताया कि गाड़ी अमलाई से एक्सीडेंट कर के भागी है तभी सभी थानों को सूचित किया गया और तब जाकर चचाई थाने में चालक एवं गाड़ी दोनों धाराएं।


