शहडोल।शहडोल के गोडारू में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव,कलेक्टर ने ग्राम गोडारू को किया सील

शहडोल के गोडारू में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव,कलेक्टर ने ग्राम गोडारू को किया सील 


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।कलेक्टर एवं  जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल ने आज विकासखण्ड गोहपारू के ग्राम गोडारू पहुंचकर कोरोना संभावित क्षेत्र का भ्रमण कर वहां आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ग्राम गोडारू के एक मरीज को कोरोना पाॅजटिव पाए जाने पर मेडिकल काॅलेज शहडोल में क्वारेंटीन कर केाविड केयर सेंटर में रखवाया तथा  उनके परिवार को भी मेडिकल काॅलेज शहडोल में जांच हेतु कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देष दिए  तथा संबंधित क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित करते हुए कन्टेंटमेन्ट क्षेत्र घोषित किया। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि कोरोना क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहकर मास्क बटवाएं तथा घर-घर साबुन दिलवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती पूजा मिश्रा एवं तहसीलदार गोहपारू श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, केा निर्देशित किया कि जिला आयुष अधिकारी से ग्राम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली आयुष का काढ़ा व अन्य दवाईयां बटवाना सुनिश्चित कराएं। उन्होने मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम में शत-प्रतिशत थर्मलस्क्रीनिंग कराए तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन की उपयोगिता के बारे मे भी समझाईस देवें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर एवं तहसीलदार गोहपारू को निर्देशित किया कि ग्राम में खाद्यान्न एवं भोजन आदि की उपलब्धता भी कराना सुनिष्चित करें जिससे ग्राम गोडारू में किसी ग्रामवासी को परेशानी का सामना न करना पडे।
Previous Post Next Post