उमारिया।उमारिया के मानपुर तहसील में मिले दो और कोरोना पाजिटिव, कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 9

उमारिया के मानपुर तहसील में मिले दो और कोरोना पाजिटिव,
कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 9


(दीपक केवट - 7898803849)
उमरिया।मानपुर तहसील में दो और कोरोना पाजिटिव मिलने से जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या 9 हो गई है जिसमें एक कोरोना पाजिटिव के स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी थी। तथा एक की डेथ हो गई थी।ये नये मरीज डेथ मरीज के कान्टेक्ट वाले है, सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए, कलेक्टर ने मानपुर तहसील के अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए एस ओ पी के अनुसार कंटेनमेट क्षेत्र की तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं, अधिकारियों का दल मौके पर पहुँच रहा है।
Previous Post Next Post