शहडोल जिले में मंडरा रहा कोरोना का खतरा, मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रहा है। शहडोल के ककरहाई गांव में एक और पॉजिटिव केस मिला है। जिले में कोरोना के 8 सक्रिय मामले हो गए है। कुल 11 मामलों में से 3 पहले ही ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक लगभग सवा 400 लोगो के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा चुका है।ककरहाई गांव में दो सगे भाई में से एक का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने दो बारा भेजा था जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस वरिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया था।एवं इसके परिवार को भी पहले से ही मेडिकल में रखा था।बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई से चार लोग शहडोल के ककरहाई पहुंचे थे जिसमें दो सगे भाई भी शामिल थे। एक भाई की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ गई थी और एक भाई का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा रिपीट किया था जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है।
