एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बिक्री करते युवक गिरफ्तार,और भी नाम आ सकते है सामने
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।थाना बुढ़ार क्षेत्र मेें मादक पदार्थों की बिक्री करनें वाले एक युवक पर बुढ़ार पुलिस नें कार्यवाही कर हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बुढ़ार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बुढ़ार में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने की नीयत से गांजा लिये विश्वनाथ साहू उर्फ राजू पिता गयादीन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी इमली टोला बुढार को एक किलो दो सौ ग्राम गांजा कीमत 25000/रु. के साथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान,उप निरीक्षक विपिन पाल, प्र.आ.हरी, भारत एवं आर.जगभान सिहं की मुख्य भूमिका रही। वहीं पकडे गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी गांजा तस्करों के पकडे़ जाने की संभावना है और इनसे जुडे़ अन्य नेटवर्क का खुलासा भी हो सकता है। आरोपी विश्वनाथ के विरूद्ध थाना बुढार मे अप.क्र.412/20 धारा 8/20 NDPS Act कायम कर विवेचना की जा रही है।
