जिले में कोरोना की रफ़्तार बढ़ी, 8 नए मामले आये सामने, 5 साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल । जिले में कोरोना की रफ्तार जिस स्पीड से कम हो रही है उससे कही ज्यादा स्पीड से बढ़ते जा रही है।जिले में आज 8 नए कोरोना पॉजीटीव मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या 316 हो चुकी है।जिसमे से 156 ठीक हो चुके है।जिले में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 160 है। आज आये नए पॉजीटीव केस सभी शहडोल शहर के है। इनमें से एक ही परिवार के 4 सदस्य है। इस बीच मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था सुधारने के प्रयास जारी है। जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज की सतत निगरानी कर रहे है। वंही लोगो से सतर्क रहने और मास्क लगाए रखने की हिदायत दे रहे है।
