अनूपपुर जिले में कोरोना से पहली मौत,जबलपुर मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

अनूपपुर जिले में कोरोना से पहली मौत,जबलपुर मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज


(दीपक केवट - 7898802849)

अनूपपुर।जिले के लिए बड़ी दुखद खबर अनूपपुर जिले जिले में कोरोना से पहली मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर के कोतमा तहसील अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी अंकित सोनी के पिता श्री वीरेन्द्र सोनी लालू लहसुई कैम्प कोतमा 6 दिन पहले आयी पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती थे जहाँ उनका इलाज चल रहा था।वीरेन्द्र सोनी जी को पूर्व से ही फेफड़े की बीमारी थी और लक्षण के आधार पर टेस्ट हुआ था जिस पर वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। लक्षण ज्यादा थे जिस कारण तुरंत ही मेडिकल कालेज जबलपुर रिफर कर दिया गया था । जिनकी आज 1 बजकर 57 मिनट दोपहर में मौत हो गईं। जिले में कोरोना से हुई मौत का यब पहला मामला है।

Previous Post Next Post