कृषको को बिजली एवं खाद्य की सतत् उपलब्धता सुनिश्चित करायेँ कमिश्नर

कृषको को बिजली एवं खाद्य की सतत् उपलब्धता सुनिश्चित करायेँ कमिश्नर


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरो को कृषको को समुचित बिजली एवं खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। कमिश्नर शहडोल संभाग ने संभाग के सभी कलेक्टरो को पत्र जारी करते हुए कहा है कि संभाग के सभी जिलो से ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि वर्तमान खाद्य का स्टाॅक पर्याप्त होने के पश्चात भी कृषको को खाद्य प्राप्ति मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सभी कलेक्टर खाद्य उपलब्धता की सूक्ष्म रूप से समीक्षा करें तथा समितियों के वितरण व्यवस्था की सतत् जाॅचए राजस्व अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों से कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि खाद्य वितरण में अव्यवस्था करने वाले दोषी प्रबंधको के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंए ताकि वितरण व्यवस्था बेहतर बनी रहे और कृषको को कठिनाई न हो। कमिष्नर ने यह भी कहा कि सूचनाएं प्राप्त हुई है कि कुछ क्षेत्रो मे ट्रांस्फर्मर खराब हो जाने के पश्चात इन्हे नही बदले जाने के कारण कृषको को सतत विद्युत उपलब्ध नही हो पा रही है एवं उनकी फसले प्रभावित हो सकती है। अतः विद्युत वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए समुचित कार्यवही करें एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा ट्रांस्फर्मर को बदलने की प्रक्रिया और समय सीमा मे चेक करें तथा प्रत्येक साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे उक्त दोनो बिन्दुओ की समीक्षा करें ।

Previous Post Next Post