सोहागपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के संबंध में खनिज मंत्री से सौजन्य भेंट कर सौंपा ज्ञापन
शहडोल।(दीपक केवट) भोपाल प्रवास से लौटकर आये सोहागपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सोंधिया ने प्रदीप जायसवाल खनिज संसाधन मंत्री मध्य प्रदेश भोपाल से सौजन्य भेंट के दौरान एक ज्ञापन सौंप कर शहडोल जिले में रेत के अवैध उत्खनन को तत्काल बंद कराए जाने के संबंध में मांग पत्र लिख कर शिकायत की है। पत्र में लिखा है कि ग्राम नरवार एवं बटुरा ग्राम पंचायत विकासखंड सोहागपुर की रेत खदानों को एसडीएम सोहागपुर द्वारा मौखिक आदेश से बंद करवा दिया गया जिसके कारण शासन एवं ग्राम पंचायत के राजस्व की हानि हो रही है, इसके अतिरिक्त कई अन्य जगहों पर शासन के अधिकारियों की मिली भगत से भाजपा के नेताओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करके शासन के शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाई जाती है। कांग्रेस नेता सोंधिया ने संदर्भित दोनों खदानों सहित जिले में चल रहे अवैध सभी अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने जाने की खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से मांग की है।
वही ग्राम पंचायत नरवार के सरपंच मूरत सिंह मरावी ने भी खनिज मंत्री को एक पत्र सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत नरवार के कुमर सेझा खदान खसरा क्रमांक 62 रकवा 5 हेक्टेयर स्थित रेत खदान ग्राम पंचायत को स्वीकृति हुई जो कि 25 मार्च 2018 से चालू होकर 15 जून 2018 को बरसात होने के कारण बंद हो गई। दोबारा यह खदान पुनः अक्टॅूबर 2018 से आॅनलाईन राॅयल्टी काटकर चालू हो गई।
एसआर कंपनी को दिया जा रहा लाभ
जिसमें की एक सप्ताह खदान चलाई गई,सरपंच मूरत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि शहडोल कलेक्टर के आदेशानुसार एसडीएम द्वारा खदान में जाकर जब्त कर ली गई एवं मौखिक रूप से खदान को बंद करा दिया गया। एवं साथ ही सरपंच तथा सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कलेक्टर द्वारा जुर्माना किया जा रहा है। जबकि उक्त खदान को अवैध रूप प्रशासन द्वारा चालू किये हुये है। जिससे शासन को भारती क्षति पहुंच रही है, जिसका अधिकारियों को लाभ मिल रहा हैं भाजपा शासनकाॅल में एसआर ग्रुप नामक कंपनी वाले ने पंचायत खदान को बंद कराकर अपनी स्वयं की खदान चालू कर दी गई है। जिसमें की ग्राम पंचायत को भी क्षति पहुंच रही है। उन्होने अपने पत्र में खनिज मंत्री से यह भी कहा है कि उक्त खदान को चालू कराकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किये जाने की बात कही है,जिससे की शासन एवं ग्राम पंचायत को क्षति से बचाया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालो में सोहागपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश सोंधिया एवं सरपंच मूरत सिंह सहित प्रमुख रूप से नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सोहागपुर ब्लाक अध्यक्ष मो. यूसूफ खान, राजेन्द्र गुप्ता, ब्यौहारी ब्लाक अध्यक्ष विनोद ताम्रकार सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।


