शहडोल।बाणगंगा मेला में टीवीएस वाहनो पर 1500 रू. की नगद छूट


बाणगंगा मेला में टीवीएस वाहनो पर 1500 रू. की नगद छूट



शहडोल। (दीपक केवट) दो पहिया वाहनो मे सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीवीएस टू-व्हीलर के खरीदी पर 1500 रूपए का नगद छूट प्रदान किया जा रहा है। कंपनी के संभागीय मेन डीलर मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि मकर संक्राति मेला के उपलक्ष्य में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रत्येक टीवीएस वाहन के खरीदी पर 1500 रूपए का नगद छूट के साथ एक उपहार दिया जाएगा। टीवीएस शोरूम मे ग्राहको को छूट व उपहार के साथ अन्य फायदे भी दिए जा रहे है। शोरूम में गाडी बिक्री के बाद भी ग्राहको को उच्चतम सेवा प्रदान की जाती है। मनेाज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि कंपनी के द्वारा हर वर्ग के लोगो केा उनकी माॅंग व आवष्यकता के अनुसार गाडियो का माडल सड़क पर उतारा है। जिसमें किसान, छात्राए महिलाए, युवक, कर्मचारी, बुजुर्ग अपने-अपने हिसाब के गाड़ियों का चयन कर सके। टीवीएस शो-रूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि कंपनी के द्वारा एक नई बाइक रेडान जो इक्कीस खूबियों से परिपूर्ण है उसे ग्राहकोें के द्वारा खूब पसंद की जा रही है। उन्होने ने बताया कि शोरूम में सभी माडल, कलर्स की विशाल श्रृखला उपलब्ध है। मनोज गुप्ता ने टीवीएस शोरूम में 14 जनवरी से शुरू नगद छूट एवं उपहार योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आहन्वान किया है।
Previous Post Next Post