सिंधी समाज शहडोल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शहडोल I(दीपक केवट) वार्ड नं 20/27 में मीट मार्केट के नाम से निर्मित कॉम्प्लेक्स जिसमे नगरपालिका की फायर बिग्रेड का कार्यालय भी लग रहा है,उसमे मांस मछली बेचने के लिए परिषद् द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है I जबकि वार्ड नं 22/29 में नया मीट मार्केट निर्मित किया गया है Iनगरपालिका एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चला रही है,वही मांस मछली की बिक्री शहर के अन्दर करके पर्यावरण को दूषित भी कर रही है I इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद दिनांक 25/04/2017 को कमिश्नर संभाग शहडोल के द्वारा आदेश पारित हुआ जिसमे मीट मार्किट वार्ड नं 20/27 में से हटाने और वार्ड नं 22/29 में लगाने के आदेश दिए गए I नगरपालिका शहडोल ने मीट मार्किट खाली करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहारा लिया था,और भवन खाली करवाकर यहाँ पर शोपिंग काम्प्लेक्स खोलने की योजना भी बनाई थी I पर दिनांक 09/01/2019 नगरपालिका परिषद् शहडोल ने नए सिरे से प्रस्ताव पारित कर फिर से पुराने भवन में मीट मार्केट लगाने की मंशा जाहिर की है,जो की न्याय संगत नहीं है साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कमिश्नर संभाग शहडोल के द्वारा जारी आदेश के विरुद्ध है I परिषद् को यह ज्ञात होना चाहिए कि वार्ड नं 20/27 में सिंधी धर्मशाला,कसौधन धर्मशाला,गुरुद्वारा,आंगनवाडी और रहायसी भवन भी है I सिंधी समाज शहडोल द्वारा यह निवेदन किया गया कि पर्यावरण और स्वच्छता को देखते हुए वार्ड नं 22/29 में नव निर्मित मीट मार्किट में ही मांस मछली बिक्री हो तथा शहर के अन्दर की इस गंदगी को शहर के बाहर लगाया जाये I
