विधायक जयसिंहनगर द्वारा किया गया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार का औचक निरीक्षण

विधायक जयसिंहनगर द्वारा किया गया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार का औचक निरीक्षण


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जयसिंह मरावी जी द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धुरवार शहडोल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गत वर्ष परीक्षा परिणाम व छात्र छात्राओं के रहन सहन की व्यवस्था ,शासन द्वारा प्राप्त सुविधाएं, किचन व गार्डन का अवलोकन किए। सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम देने पर प्राचार्य श्री बी. एम. तिवारी जी की प्रशंसा किए तथा उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे ज्यादा से ज्यादा पढे़ व उन्हे अच्छी शिक्षा प्राप्त हो।  वहॉ उपस्थित अधीक्षक व कर्मचारियों को छात्र छात्राओं को शासन द्वारा दिए जाने वाले योजनाओं को क्रियान्वित करने व कोरोना महामारी से बचाव करते हुए जब तक विद्यालय संचालित नहीं होते हैं मोबाईल के माध्यम से अॉनलाइन प्रतिदिन पढाई कराने हेतु कहा गया। 


विधायक द्वारा विद्यालय के साफ सफाई व प्राक्रतिक सौन्दर्य बिखेरते हुए गार्डन की सुन्दरता देख विद्यालय के अधीक्षक संजीव द्विवेदी की  प्रशंसा की गई। तथा उन्होंने कहा कि यही वातावरण हर आवासीय परिसरों में होना चाहिए । प्रबंधन द्वारा सड़क बनवाए जाने की मांग पर विधायक द्वारा मुख्य मार्ग से विद्यालय पहुच मार्ग शीघ्र ही बनवाए जाने विद्यालय प्रबंधन को आश्वस्त कराया। 

नाराजगी भी जाहिर किए विधायक

विधायक श्री जयसिंह मरावी जी ने  कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में इतने बड़े -बडे. संस्थान बन रहे हैं परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की जानकारी ही नहीं दी जाती है।

Previous Post Next Post