अनूपपुर।छुलहा फाटक के पास दर्दनाक हादसा,बाइक में लगी आग,बाइक सवार आया आग के चपेट में

छुलहा फाटक के पास दर्दनाक हादसा,बाइक में लगी आग,बाइक सवार आया आग के चपेट में


(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर।नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,जहाँ बाइक में आग लगने से बाइक सवार दो युवक आग की चपेट में आ गए। नगर के नजदीक छुलहा फाटक के पास दर्दनाक हादसा बाइक में लगी आग बाइक सवार आया आग के चपेट में बाइक में आग लगते ही वह बाइक में फस गया और आग से जलकर मौत हो गयी।आग इतनी तेज़ी से फैली की बाइक में सवार युवकों को भागने का मौका तक नहीं मिला दोनों युवक आग में गंभीर रूप से जल गए जिससे एक युवक की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई वही दूसरा युवक भी गंभीर हालत में किसी तरह आग से बचकर बाइक से दूर जा पाया।दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इकौना पयागपुर मार्ग पर जा रहे थे।इसी बीच अचानक उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे आग लग गई।मृतक युवक बाइक में आग लगते ही  बाइक में फंस गया और गंभीर रूप से जलने के कारण उसकी मौत हो गयी।वही दूसरे  की हालत भी गंभीर है।दोनो बाइक सवार ग्राम सेंदुरी के बताए जा रहे पुलिस  घटना के कारणो का पता लगाने में जुट गई  है ।


Previous Post Next Post