क्या है जिला चिकित्सालय शहडोल का उद्देश्य ? बीमारियों और संक्रमण फैलाना या फिर ठीक करना ?

क्या है जिला चिकित्सालय शहडोल का उद्देश्य ?

बीमारियों और संक्रमण फैलाना या फिर ठीक करना ?

जिला अस्पताल शहडोल की लापरवाही उजागर,
हर तरफ फैला है कचरे का अंबार।

कचरे के चलते चिकित्सालय ही बन रहा बीमारियों और संक्रमण फैलाने का गढ़।

(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल शहडोल की यह तस्वीर है जहां लोग अपने बीमारियों का इलाज कराने के लिए आते हैं।परंतु चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही से मरीज और साथ में उनके परिजन भी कई गंभीर बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं।एक तरफ जिले की मुखिया लोगों को कोरोना जैसी बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई रखने की बात कह रहे हैं साथ ही प्रशासनिक अमले को भी निर्देश दे रहे हैं कि जिले में साफ-सफाई रखी जाए वहीं दूसरी ओर शहर के सबसे संवेदनशील स्थल जिला चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड के सामने पड़ा यह गंदगी का अंबार अपनी कहानी खुद बयां कर रहा है। आश्चर्य है कि मुख्यालय स्थित चिकित्सालय के बगल में ही जिले के और संभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं और सामने से ही दिनभर निकलते हैं उसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगती इस दृश्य को देखने के बाद आम जनता खुद ही अंदाज लगा सकती है कि जिला चिकित्सालय में इलाज की व्यवस्था कितनी अच्छी या संक्रमण रहित होगी।

Previous Post Next Post