मोबाइल के ज़िद ने ली युवक की जान, लड़के ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग

मोबाइल के ज़िद ने ली युवक की जान,
लड़के ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग 

(दीपक केवट - 7898803849)
अनूपपुर।अनूपपुर से एक बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है जहाँ सिर्फ एक मोबाइल फोन के जिद की वजह से एक युवक की जान ही चली गई।

यह है पूरा मामला

यह घटना अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील ग्राम पंचायत लांघा टोला पटना ग्राम चिरई पानी टोला का है।जहां आज दोपहर लागभग 1:00 बजे एक लड़के ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। जैसे ही परिजनो की इसकी भनक लगी वो तुरंत आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े।पर आग की लपट तेज होने से युवक बुरी तरह से आग में झुलस गया था। कुछ देर बाद पुलिस हंड्रेड डायल को बुलाया गया जिसमे उसे पुष्पराजगढ़ अस्पताल ले जाते समय हंड्रेड डायल में ही उसकी मौत हो गई।मृतक का नाम लक्ष्मण कुमार 16 वर्ष पिता भंवर लाल पनिका है। बताया जाता है कि मृतक अपने घर में दो भाई दो बहन थे मृतक लक्ष्मण सबसे छोटा लड़का था इसकी मौत से पूरे गांव में दुख का विषय बन कर रह गई है।मौत का कारण मोबाइल फोन की जिद बताई जा रही है।पर एक गरीब परिवार के लिए बहोत ही मुश्किल हो जाता है एक मोबाइल फोन लेना।आखिर कहां से पूरी कर पाता ये गरीब परिवार महंगे वाले मोबाइल की मांग।
Previous Post Next Post