शहडोल।शहडोल के लिए राहत की खबर,कोरोना का एक और मरीज ठीक होकर घर पहुंचा,जिले में अब मात्र 4 सक्रिय

शहडोल के लिए राहत की खबर,
कोरोना का एक और मरीज ठीक होकर घर पहुंचा,
जिले में अब मात्र 4 सक्रिय



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। मुख्यालय जिले में आज कोरोना का एक और मरीज ठीक होकर अपने घर चला गया है। युवक अमलाई का रहने वाला था। युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था।युवक की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने पर 108 अम्बुलेंस से उसे घर छोड़ा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडे ने बताया कि युवक रायपुर से अमलाई आया था। जिसे पास के ही स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। उसके माता-पिता को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था। साथ ही युवक के घर के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया था। जिले मे कोरोना के कुल 17 मामले सामने आचुके है जिसमे 13 स्वस्थ हो चुके है और 4 सक्रिय मामले बचे है।
Previous Post Next Post