वाहन चुराने वालों की अब खैर नही

वाहन चुराने वालों की अब खैर नही

व्ही डी पी के माध्यम से तुरंत ही पता चल जाएगी चोरी के वाहन की लोकेशन

(दीपक केवट - 7898803839)
शहडोल।वाहनों की चोरी होना और फिर उनका पता ना लगना पुलिस के लिए एक बड़ा सर दर्द रहता था है परंतु अब एक नए मॉडल के माध्यम से चोरी गए वाहनों को पकड़ना आसान हो जाएगा इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अब चोरी गए वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस को अब अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। वाहन प्रदेश के किस जिले में दौड़ रहा है, पुलिस इसका आसानी से पता लगा सकेगी। इसके लिए प्रदेश के पुलिस दूर संचार मुख्यालय ने वाहन डिटेक्शन नाम का एक पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल को पुलिस विभाग सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, आरटीओ व हर जिले के थानों से जोड़ेगी। उसको ऑपरेट करने के लिए हर थाना प्रभारी को लॉगिन आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा यह कंट्रोल रूम से भी जुड़ा होगा। सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी-कर्मचारी आसानी से चोरी गए वाहन को देख सकेंगे। शहडोल जिले के हर थाने में अब हमारी पुलिस इस पोर्टल से लैस हो चुकी है, यह सुविधा पुलिस की जांच में अत्याधिक मददगार साबित होगी तथा पुलिस को वाहन चोरों को पकड़ने में बहुत आसानी हो जाएगी।।
Previous Post Next Post