सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत,पिकअप से टकराई थी मोटर साइकिल

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत,पिकअप से टकराई थी मोटर साइकिल


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित जैसिंहनगर थाना अंतर्गत लपरी मैल टोला तिराहे की घटना।पिकअप से टकराई मोटर साइकिल ।दुर्घटना में दो युवकों की मौत।दोनों मृत युवक दरौड़ी गांव के रहने वाले है।मौके पर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा।गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप में लगाई आग।मौके पर पहुची पुलिस संभाला मोर्चा।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप खन्नौधि निवासी किसी गुप्ता की है।


Previous Post Next Post